गोरखपुर, मई 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने कक्ष में सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सामग्री प्रबंधक बिपुल चन्द्र त्रिपाठी एवं उप मुख्य इंजीनियर निशाकांत चौधरी को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। इसी क्रम में सेवानिवृत्त हो रहे 15 अराजपत्रित रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मनोज कुमार ने कहा कि सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। कोई भी समस्या होने पर रेलवे आपके साथ खड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ लेखा विभाग में आयोजित एक अन्य समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ लेखाकार विमल कुमार...