धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सेवानिवृत्त रेलकर्मी उमेश हाड़ी के खाते से 4.95 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। यह निकासी पंजाब नेशनल बैंक की धनबाद रेलवे स्टेशन शाखा से चेक के माध्यम से की गई। राशि इसी बैंक की शास्त्री नगर शाखा में गुरदीप सिंह नामक व्यक्ति के खाते में जमा हुई, जिसमें चार लाख रुपए नकद निकाले गए और 95 हजार रुपये यूपीआई से ट्रांसफर किए गए। खाताधारक के पुत्र उत्तम कुमार के अनुसार गुरुवार को दोपहर 2.42 बजे निकासी का मोबाइल पर मैसेज आया, जिसे घरवालों ने शाम में देखा। शुक्रवार को शिकायत करने पर पता चला कि यह पैसा एक ऐसे खाते में गया है, जो एक वर्ष से निष्क्रिय था और कुछ समय के लिए चालू कर उस खाते से राशि निकाल ली गई। उत्तम ने बैंक मैनेजर की संलिप्तता की आशंका जताई है। कहा कि पहले बैंक मैनेजर ने गुरदीप स...