फिरोजाबाद, जुलाई 13 -- फिरोजाबाद। थाना अरांव क्षेत्र में शुक्रवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक रिटायर्ड रेल कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना अरांव क्षेत्र के नगला हाल निवासी 70 वर्षीय रामवीर पुत्र खूबेलाल रेलवे में रिकॉर्ड लिफ्टर पद से सन 2015 में रिटायर हुए थे। वह शुक्रवार की शाम अपनी छोटी बेटी विनीता के साथ ट्रेन में सवार होकर बड़ी बेटी रीता के यहां दिल्ली जा रहे थे। कुडीना पुल के समीप उनकी बेटी विनीता ट्रेन में ही बैठी रही। रामवीर ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हो गए। उनका अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह चलती ट्रेन से गिर गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पास से मिले मोबाइल से उनकी छोटी बेटी विनीता को पुलिस ने फोन किया। हादसे की ख...