प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ (प्रयागराज इकाई) ने रविवार को सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को विदाई दी। सदर तहसील के सभागार में आयोजित समारोह में 20 सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को संघ की ओर से स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में गाजे-बाजे का इंतजाम किया गया था। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर, जिला मंत्री अवनीश पांडेय ने सेवानिवृत साथियों के उज्जवल भविष्य कामना की। समारोह में सेवानिवृत्त हुए प्रेम कुमार सिंह, शिव नरेश मिश्रा, कृष्णमूर्ति तिवारी, भरत लाल सरोज, इंद्रभान सिंह, केके सिन्हा, मोहम्मद असलम खान, बदरूज्जमा खान, विजय बहादुर सिंह, अमरनाथ सरोज, सूर्यकांत शुक्ला, कैलाश चंद्र केसरवानी, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण देव पांडेय, छोटे लाल यादव, जीत बहाद...