हरदोई, दिसम्बर 13 -- हरदोई। अवध ग्रामीण बैंक से रिटायर मैनेजर को लाइसेंसी राइफल से गोली लग गई। इससे वह गंभीर घायल हैं। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल लाया गया। यहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गांव अंनग बेहटा निवासी 72 वर्षीय अवधेश कुमार अवध ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद से रिटायर हैं। 12 साल पहले वह मैनेजर के पद से रिटायर हैं। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को घर में लाइसेंसी राइफल साफ कर रहे थे। तभी अचानक फायर हो गया। गोली अवधेश के सीने में लग गई। इससे वह घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने कुछ देर तक इलाज करने के बाद हालत नाजुक देखकर लखनऊ ले जाने की सलाह दी। कोतवाल हरिनाथ यादव ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। तहरीर अभी किसी भी प्र...