प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज में साइबर अपराध का आतंक बढ़ा है। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बाद डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। इसी महीने पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता को दस दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 22.50 लाख रुपये की ठगी की गई थी। वहीं, अब मम्फोर्डगंज निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी और उनकी पत्नी को साइबर अपराधियों ने चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 12.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। शातिरों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज आने का हवाला देते हुए गिरफ्तारी का डर दिया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की फर्जी रिट तक भेजी गई। साइबर क्राइम पुलिस मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की शाम लगभग साढ़...