एटा, अगस्त 24 -- एटा, बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षकों की समस्याओं को डीएम प्रेमरंजन सिंह ने गंभीरता से लिया है। नोशनल वेतन वृद्धि, वेतन-पेंशन पुनरीक्षण से जुड़े कार्य समय से निस्तारित न होने पर डीएम ने वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा से रिपोर्ट तलब की है। डीएम के सख्त रुख से विभाग में खलबली मच गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोशनल वेतन वृद्धि का शासनादेश जारी हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से बुजुर्ग शिक्षक पेंशनर निराश है। उनको एक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग में वेतन एवं पेंशन के पुनरीक्षण कार्य भी अटके पड़े हैं। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी शिक्षकों की समस्या का संतुष्टिपूर्ण निस्तारण नहीं हो पा रहा है। वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में पहुंच चुके वयो...