धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी पहचान-पत्र दिया जाएगा। बीसीसीएल के महाप्रबंधक औद्यगिक संबंध ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधनों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधन को जारी पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों के सेवाकाल में बदलाव मसलन प्रोन्नति व स्थानांतरण आदि की स्थिति में पहचान-पत्र जारी किया जाए। वहीं कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के पश्चात पहचान-पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। अब जारी करें। कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बैंक समेत अन्य स्थानों में कई आवश्यक कारणों से पहचान-पत्र देने की जरूरत है। औद्योगिक संबंध सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए श्रमिक संघों की ओर से यह मांग की जा रही है, इसलिए इसका निष्पादन करना अतिआवश्यक है। उक्त कार्य के लिए आवश्यकतानुसार स्थानी...