मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- औराई। भदई निवासी सेवानिवृत्त बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह (80) का निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री ललितेश्वर प्रसाद शाही के आप्त सचिव भी रहे थे। समाजवादी नेता नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उमेश प्रसाद सिंह हर तबके के लोगों का सहयोग करते थे। निधन पर रामपुकार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, चंद्र माधव सिंह, मनोज कुमार, शशि कुमार सिंह, मूर्ति प्रसाद सिंह, नवल किशोर ठाकुर, हरिराम सिंह समेत दर्जनों लोगों ने गहरी संवेदना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...