अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के नुमाइश मैदान स्थित मंगलबाजार में खरीदारी करने आई रिटायर्ड बीडिओ की पत्नी से टप्पेबाज महिला ने लाखों के जेवर पार कर दिए। जेवर दोगुने करने का प्रलोभन दिया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। मोहल्ला चांदमारी निवासी मुरारीलाल गौतम रिटायर्ड बीडीओ हैं। बीते मंगलवार को उनकी पत्नी मंजू गौतम नुमाइश ग्राउंड स्थित मंगलबाजार में खरीदारी करने आई थीं। आरोप है कि वहां एक महिला मिल गई। आरोपी महिला अपनी बातों में बरगला कर एक एकांत जगह पर ले गई। वहां जेवर दोगुने करने का प्रलोभन दे दिया। एक-एक कर हाथों से सोने की चार चूड़ी और एक अंगूठी उतरवाली। इसके बाद रुमाल में कागज बंद कर हाथ में थमा दिए। मंजू के ...