रुद्रपुर, जून 11 -- खटीमा, संवाददाता। मंगलवार को तहसील परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है मां के निधन के बाद उनके हिस्से की जमीन को लेकर उनका भाइयों से विवाद चल रहा है। खटीमा तहसील परिसर में मंगलवार शाम बीएसएफ के सेवानिवृत्त कर्मी 66 वर्षीय नारायण सिंह मुंडेला पुत्र स्वर्गीय बिशन सिंह मुंडेला निवासी दियूरी दरियानाथ ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। अरायजनवीसों, तहसील कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 60 फीसदी झुलसे बुजुर्ग को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी की मां के निधन के बा...