किशनगंज, नवम्बर 10 -- किशनगंज। संवाददाता सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी राजेंद्र द्विवेदी की मौत मामले की जांच की मांग परिजनों ने एसपी से की है। इसे लेकर सोमवार को न्यायालय में एक परिवाद भी दर्ज करवाया गया है। मृतक सेवानिवृत बीएसएनएल कर्मी के भतीजा राघवेंद्र दुबे ने बताया कि चाचा राजेंद्र द्विवेदी का निधन 13 अक्टूबर को सिलीगुड़ी के एक हॉस्पिटल में हुआ था। उनके शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद 15 अक्टूबर को पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद जांच की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...