दुमका, नवम्बर 20 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड क्षेत्र के अदर्श मध्य विद्यालय जामा में बीईईओ मोहम्मद जलालुद्दीन, शिक्षक परमानन्द कुमार, अभिमन्यु पौद्धार, महेन्द्र प्रसाद साह, मरीना रेशमा डुंगडुग, सुलेखा सिंह का सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को शिक्षक परिवार की ओर से विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक परिवार की ओर से अंगवस्त्र, डायरी, कलम, गीता व छाता देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीईईओ मोहम्मद जलालुद्दीन ने अपने सेवाकाल का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने इस प्रखंड में सेवा दिए इसमें सभी शिक्षकों का पुरा सहयोग रहा। व हीं नव नियुक्त बीईईओ एस्थर मुर्मू को सम्मानित करते हुए फुलों का गुल्दस्ता दिया। मंच संचालन करते हुए शिक्षक राकेश सिंह ने कहा कि कहा कि बीईईओ एवं सेवानिवृत्त सभी शिक्षकों को हमेशा साथ मिला। सभी ल...