जहानाबाद, जनवरी 31 -- रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी केंद्र रतनी के प्रांगण में शुक्रवार को सेवानिवृत्त बीइओ सर्वजीत के सम्मान में शिक्षकों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामाश्रय प्रसाद ने किया, जबकि मंच का संचालन शकूराबाद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार के द्वारा किया गया। विदाई समारोह में एमडीएम डीपीओ आनंद कुमार, डीपीएम आलोक कुमार, बीइओ घोसी नरेंद्र कुमार , हुलासगंज बीइओ सत्येंद्र कुमार, काको बीइओ सह रतनी के प्रभारी मोहन चौधरी शामिल थे। इस मौके डीपीओ आनंद कुमार ने कहा कि विदाई की बेला बहुत ही कारुणिक होता है नौकरी पेशा में आना-जाना लगा रहता हैÜ। एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना है लेकिन इसी में जो पदाधिकारी व कर्मी अच्छे कार्य करते हैं । उनकी स...