सोनभद्र, मई 24 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने सेवानिवृत्त बिजली कर्मी के घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और 32 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी अर्जुन सिंह बिजली विभाग अनपरा से टेक्निशियन के पद से सेवानिवृत्त हैं। अर्जुन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वे अपने बड़े बेटे और बहू को लेने हाथीनाला गए थे। साढ़े आठ बजे के आसपास वे सब घर लौटे और खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए। शनिवार सुबह 5 बजे जब वे उठे तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। अलमारी टूटी हुई थी, कपड़े बिखरे पड़े थे। उन्होंने तुरंत अपने बेटे और बहू को उठाया। सभी ने मिलकर पूरे घर की तलाशी ली, तो पता चला कि दोनों कमरों की अलमारी से गहने और नकदी और अन्य सामान ग...