बलरामपुर, मई 9 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में तैनात सेवानिवृत्त फौजियों ने भी पाकिस्तान पर हो रही एयर स्ट्राइक को लेकर अलग-अलग अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सभी ने कहा है कि भारतीय सेना ने अपनी परिपक्वता को दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। जिससे पाकिस्तान की हालत खराब है। रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने गलती की है, जिसका खामियाजा उसे मिलना चाहिए। सेवा निवृत्त मेजर जनरल संजय कुमार राव ने कहा कि देश में आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह संदेश भारत की सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के नौ अड्डों को तबाह करके दिया है। संजय तिवारी ने कहा कि वह वायु सेना के रिटायर्ड सैनिक हैं। आपरेशन सिंदूर सरकार व सेना की परिपक्वता व दूरदर्शिता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूक्ल...