अलीगढ़, नवम्बर 4 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव देवाका नगला में सोमवार सुबह एक पूर्व फौजी ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव देवाका नगला निवासी 46 वर्षीय मनोज उर्फ पप्पन पुत्र प्रसाद शर्मा बीते करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सीआईएसएफ से स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो गए। एवं पत्नी वर्तमान में सीआईएसएफ में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। ग्रामीणों के अनुसार मनोज बीते रविवार को नशा मुक्ति केंद्र से लौटकर वापस घर आया हुआ था। सोमवार सुबह करीब सात बजे गांव के बाहर यमुना एक्सप्रेस वे के सहारे 100 मीटर दूर खेतों में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह आने जाने वाले लोगों ने मनोज को पेड़ पर लटका हुआ देखकर परिजनों एवं पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस...