हाजीपुर, जुलाई 3 -- चेहरकलां, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के मथना मिलिक गांव निवासी सह सेवानिवृत फौजी नथूनी ठाकुर ने कटहरा थानाध्यक्ष को एक शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बताया गया है कि मथना मिलिक वार्ड संख्या 04 निवासी रमेश राय ने वार्ड 05 स्थित ठाकुर चौक के पास हनुमान मंदिर के बांस बल्ले से किये घेराव को नशे की हालत में चार चक्के की गाड़ी से तोड़ फोड़ कर तहस नहस कर दिया। कुछ ग्रामीणों के साथ मना करते हुए उसका विरोध किया तो गाड़ी में रखे शराब की खाली बोतल को फोड़कर जान मारने की नियत से मारने को टूट पड़ा। हम सभी डर कर एक घर में जाकर छुपे। उसके बाद घर पर चढ़ गाली गलौज करने लगा। यह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। आए दिन नशे की हालत में उत्पात मचाता रहता है। जिससे हम लोगों का जीना हराम हो गया है। उचित रूप से जांच कर न्याय की गुह...