पिथौरागढ़, जून 5 -- जौलजीबी क्षेत्र के एक गांव में पैदल आवाजाही कर रहा एक सेवानिवृत्त फौजी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। बुधवार देर शाम घटी घटना में सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मान सिंह (50) पुत्र दलीप सिंह धारचूला से अपने गांव सानगांव तोली जा रहे थे। इस बीच एकाएक मौसम खराब हो गया। जिसके चलते एक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गए। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर शव खाई से निकाला। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार को मृतक का धारचूला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। इधर मान सिंह की एकाएक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व दो बेटियों को छोड़ गए ह...