बागपत, जून 9 -- रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी का अपहरण कर जान से मारने का प्रयास करने वाले फरार आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उन्हें जान-बूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि फरार आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ठ परिवार सोमवार की दोपहर कलक्ट्रेट पर पहुंचा और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया। किरठल गांव निवासी धमेंद्र पुत्र लाल सिंह, सेवानिवृत्त फौजी जितेंद्र कुमार सोमवार को अपने परिवार सहित कलक्ट्रेट पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चों सहित वह सभी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त फौजी बड़ौत में दिलीप विहार में रहता है। वह गत 25 मार्च की शाम को दिल्ली-सहारनरपुर हाइवे पर आ रहा था। जैसे ही वह सीओ कार्यालय से थोड़ी दूरी पर पहुंचा, तो व...