गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में 36 वर्षों की अपनी सुदीर्घ सेवा पूर्ण करने के बाद प्रोफे. अनिल कुमार राय ने विश्वविद्यालय को एलुमनाई के रूप में उपहार देकर नई मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने रिटायर होने के एक महीने के भीतर दो एयर कंडीशनर उपहार-स्वरूप प्रदान किया है। प्रोफेसर राय की अपेक्षा के अनुरूप विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दोनों स्प्लिट एसी को हिंदी विभाग में लगवा दिया गया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के 75 वर्षों के इतिहास में किसी सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा की गई यह एक अनूठी पहल है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह एक नजीर है जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। हम कृतकार्य आचार्य अनिल कुमार राय के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रो. राज...