अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके 12 लाख रुपये ठग लिए। ह्मूमन ट्रैफिकिंग के केस में संलिप्त बताकर उन्हें डराया और कई दिन तक अरेस्ट रखा। 19 लाख रुपये और मांगे गए। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोदपुर निवासी बुजुर्ग लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में पत्नी के साथ अलीगढ़ में रह रहे हैं। 16 जून को शाम चार बजे अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि आप ह्यूमन ट्रैफिकिंग के केस में संदिग्ध हैं। फौरन बेंगलुरु पुलिस स्टेशन में उपस्थित हों। उन्होंने बुजुर्ग होने का हवाला देकर आने से मना कर दिया। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से व्हॉट्सएप कॉल आई। कहा कि आप अकेले में बैठ जाइये, जहां और को...