मोतिहारी, जून 24 -- मोतिहारी। शहर के भवानीपुर जिरात मोहल्ला में सेवानिवृत प्रोफेसर दंपती के कैंपस में लगे वाहनों में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों ने आग बुझायी तथा इसकी सूचना डायल 112 को दी गई।पुलिस मामले की छानबीन शुरु की। मामले में सेवानिवृत प्रोफेसर शिवा कुमारी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। सीसीटीवी फुटेज से छानबीन कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात इंद्रा नगर मोहल्ला निवासी गोलू पटेल को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...