हाजीपुर, मार्च 19 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू.प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के चैनपुर बघेल वार्ड संख्या 15 निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर कृष्णचन्द्र झा का निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। कृष्णचन्द्र झा 80 वर्षीय और कैंसर पीड़ित भी थे। उनके निधन की खबर जैसे कि ग्रामीणों की लगी कि इलाका शोक में डूब गया। उनके भाई सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शरतचन्द्र झा ने बताया कि कृष्णचन्द्र झा मिथिला विवि के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर थे। उन्होंने बताया कि उनका निधन होने के बाद शव को दिल्ली ले लाया गया और अंतिम संस्कार चेचर घाट पर किया गया। उधर, शव आते ही पूर्व मुखिया सुनैना देवी, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, मुखिया मंजू कुमारी, समाजसेवी अरुण कुमार राय, जिला पार्षद उपेंद्र राय, शास्त्री चंदन यादव, सुधिर बाबा, मोहन झा, डॉ. प...