प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। गवर्नमेंट प्रेस के प्रशासनिक अधिकारी के पद से 31 जुलाई को रिटायर हुए रामसुमेर के सम्मान में गुरुवार को सभागार में समारोह हुआ। वह मिनिस्टीरीयल एसोसिएशन के महामंत्री एवं अध्यक्ष रहने के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी सेवाओं और कार्यों को यादकर सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ई. हरि किशोर तिवारी, अति विशिष्ट अतिथि महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी, विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय महामंत्री शिव बरन यादव और संयुक्त निदेशक श्याम नारायण उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राग विराग ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...