पटना, जुलाई 17 -- रूपसपुर में सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक और निजी स्कूल संचालक के बंद फ्लैट से चोरों ने तीस हजार नकद समेत लाखों के जेवरात चोरी कर ली। घटना अभियंता नगर में गीतांजलि विहार अपार्टमेंट की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी है। सीसीटीवी में तीन संदिग्ध रात्रि ढाई बजे के आसपास अपार्टमेंट में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गीतांजलि विहार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 102 निवासी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक भुपेश कुमार सपरिवार पांच जुलाई से अपने गांव बेगूसराय गये हुए थे। फ्लैट संख्या 201 निवासी राहुल कुमार निजी स्कूल संचालक है। वे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए 13 जुलाई को दिल्ली चले गये हैं। दोनों फ्लैट बंद रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर पहुंचे र...