लखीसराय, दिसम्बर 18 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर के वार्ड संख्या 14 स्थित श्री गणेश कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार को सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक देवचंद्र ठाकुर के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान प्रभारी प्राचार्य रंजीत कुमार की देखरेख में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सत्येंद्र सिंह ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक शशि कुमार चौधरी ने किया। समारोह के दौरान विद्यालय के पूर्व प्राचार्य रहे देवचंद्र ठाकुर को फूल-माला, शॉल, अंगवस्त्र सहित अन्य उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व, कर्तव्यनिष्ठा और शैक्षणिक योगदान पर प्रकाश डाला। अराजपत्रित शिक्षक संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार ने अपने संबोधन में देवचंद्र ...