मुंगेर, अगस्त 2 -- असरगंज, निज संवाददाता। मध्य विद्यालय धान गोला के प्रांगण में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सिकंदर तिवारी को शुक्रवार को विदाई दी गई। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ राकेश कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन प्रसाद साह ने की। संचालन शिक्षक मुकुन्द आनंद ने किया। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानाध्यापक सिकंदर तिवारी मृदुभाषी कर्तव्यनिष्ट एवं कुशल शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी। इस अवसर पर समाजसेवी अरविंद पंजियारा, सुधांशु कुमार, लक्ष्मीकांत यादव, चितरंजन प्रसाद सिंह, रामदेव प्रसाद सिंह, अंजनी सिंह, राजीव कुमार साह, शिवपूजन दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...