चतरा, नवम्बर 11 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के कौरा गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगलानंद शर्मा का असामयिक निधन मंगलवार की सुबह हो गई। उनके निधन से परिजनों एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार सोमवार की देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गया के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलानंद शर्मा स्वभाव से मृदुभाषी, मिलनसार और सहृदय व्यक्ति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और समाजसेवा को समर्पित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उनकी अंत्येष्टि कल दोपहर 2 बजे गया जी के फल्गु नदी तट पर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...