अंबेडकर नगर, मई 17 -- अम्बेडकरनगर। न्याय पंचायत ऐनवा टांडा में एक समारोह में उच्च प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर के सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक अनवारुल हसन को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ टांडा के अध्यक्ष अरविंद तिवारी की अध्यक्षता और कृष्ण मोहन के संचालन में हुए कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अनवारुल हसन को अंगवस्त्र और फूलमाला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते हैं। सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं, वहीं सेवानिवृत्ति बाद अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं। इस मौके पर संयोजक प्राथमिक विद्यालय नैपुरा के प्रधानाध्यापक गंगा राम, रमेश पांडेय, विनोद कुमार वर्मा, मो. मे...