मथुरा, फरवरी 7 -- थाना कोतवाली के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में रिटायर्ड प्रधानाचार्य के बंद मकान से चोरों ने करीब 70 लाख रुपये की चोरी कर ली। इसमें सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नकदी और अन्य कीमती सामान भी पार कर दिए। बुधवार को जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल शातिरों की तलाश में जुट गयी है। टीचर्स कॉलोनी, महोली रोड निवासी रिटायर्ड प्रधानाचार्य रमेश चंद्र अग्रवाल का एक मकान होलीगेट क्षेत्र में भी है। उन्होंने बताया पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने कहा है कि उनका बेटा हर्ष आठ-दस दिन पहले प्रयागराज में महाकुंभ स्नान को गया था। इस दौरान वह (अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य)अपने टीचर्स कॉलोनी वाले मकान को बंद कर करीब चार दिन से अपने होलीगेट क्षेत्र स्थित मका...