भभुआ, मई 31 -- बीडीओ ने कतव्यनिष्ठ तो शिक्षकों ने उनकी कौशलता की सराहना की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया, काफी शिक्षक-शिक्षिका थीं उपस्थित (युवा) चांद एक संवाददाता। स्थानीय प्लस टू गांधी स्मारक विद्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र साह के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता मध्य विद्यालय धोबहा के प्रधानाध्यापक परमानंद सिंह व संचालन द्वय वरिष्ठ शिक्षकों में चांद प्रखंड के विभूति पाण्डेय एवं चैनपुर प्रखंड के मनोज लाल ने किया। मुख्य अतिथि बीडीओ मो. हदीद खां थे। चैनपुर प्रखंड के बीईओ और चांद बीईओ का प्रभार ग्रहण करने वाले प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश भी थे। शिक्षकों ने सेवानिवृत्त बीईओ सत्येन्द्र साह को माला पहनाकर अंगवस्त्रम और मोमेंटो भेंट किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया। निकासी...