नोएडा, जुलाई 11 -- गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के चक्कर काट रहा थक हारकर संचार मंत्रालय में शिकायत की दनकौर, संवाददाता। सेवानिवृत्त पोस्टमैन ने छह साल का वेतन नहीं मिलने की संचार मंत्रालय में शिकायत की है। उसका कहना है कि वह 11 वर्ष से वेतन के लिए गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। पीड़ित ऊंची दनकौर निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने दनकौर के डाकघर में 43 वर्ष तक ग्रामीण डाक सेवक के रूप में कार्य किया। वर्ष 2019 में वह सेवानिवृत हो गए। डाक विभाग में नौकरी के दौरान फरवरी 2012 से वर्ष 2019 तक उन्होंने विभागीय अधिकारियों के आदेश पर सात वर्ष तक विभागीय टाउन पोस्टमैन का अतिरिक्त कार्य किया। उक्त अतिरिक्त कार्य का विभाग ने दो साल तक वेतन दिया। इसके बाद वेतन देना बंद कर दिया। पीड़ित वर्ष 2014 से आज तक अधिकारियों से शिकायत क...