पटना, जून 28 -- फतुहा थाना क्षेत्र के पटेलनगर स्थित एक सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर के बंद घर को निशाना बनाते हुए गुरुवार की रात चोरों ने लगभग 85 हजार नकदी और तीन लाख के जेवरात समेत करीब 4 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह गृहस्वामी के पुत्र की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पीड़ित दीपक कुमार के अनुसार, गुरुवार को पिता सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर नवलकिशोर प्रसाद वर्मा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसके बाद घर में ताला बंदकर घर के सभी सदस्य उनका इलाज कराने के लिए पटना चले गए। शुक्रवार को दूध देने वाले की नजर घर के मेन गेट पर लगे टूटे ताले पर पड़ी। इसके बाद दूध वाले ने दीपक को सूचना दी। सूचना के बाद दीपक अपने घर पहुंचा तो घर की हालत देखकर उसके होश उड़ गए। घर के सभी कमरों के ताले टूटे थे और सामान बिखरे पड़े थे। इसके बा...