उत्तरकाशी, अगस्त 7 -- राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनर्स संगठन यमुना घाटी, पुरोला की ओर से आहूत बैठक जनपद में आई भीषण आपदा के दृष्टिगत स्थगित की गई है। संगठन के महासचिव जगवीर सिंह रावत ने बताया कि जो बैठक 11 अगस्त को होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा के कारण हुई त्रासदी को देखते हुए लिया गया है। नई तिथि की घोषणा करते हुए महासचिव जगवीर सिंह रावत ने बताया कि अब यह बैठक 11 सितंबर, 2025 को सुबह 11 बजे नगरपालिका परिषद पुरोला में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त पेंशनर्स से नई तिथि पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...