अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन की एक बैठक कोषागार कार्यालय स्थित पेंशनर कक्ष में हुई। अध्यक्ष उदयराज सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट धरने को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई है। बताया कि 1 जनवरी 2025 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सरकार द्वारा प्रस्तुत फाइनेंस बिल 2025 में 8वें वेतन आयोग से वंचित रखा गया है। इस अन्याय के खिलाफ 15 जुलाई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार का यह रवैया करोड़ों पेंशनर्स के हितों पर चोट करने जैसा है। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार श...