हापुड़, जून 18 -- साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। अब एक मामला सामने आया है। जिसमें साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के खाते से एप डाउनलोड कराने के नाम पर दस लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी किरन पाल सिंह ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 31 मार्च 2025 को वह पुलिस विभाग गाजियाबाद से सेवानिवृत्त हुआ था। 19 मई को उसके फोन पर एक काॅल आई। जिसमें बताया गया कि वह हापुड़ ट्रेजरी से राधेश्याम त्रिपाठी बोल रहा है। आरोपी ने कहा कि वह योनो एप बैंक में जाकर एक्टिव करा ले उसके बाद उसे व्हाट्सएप कर दें। 21 मई को उसके खाते से दो बार में दस लाख...