प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल से 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उनके बेटे को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर पहले रुपये लिए और फिर फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेज दिया। जालसाजी का पता लगने पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी देवकी नंदन त्रिपाठी ने दो लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। फाफामऊ के चंदापुर निवासी देवकी नंदन त्रिपाठी की तहरीर के अनुसार, मिर्जापुर में तैनाती के दौरान मोहम्मद जमाल अख्तर निवासी वासलीगंज मिर्जापुर और कौशलेश शर्मा निवासी भडेवर मुंडा करछना से मुलाकात हुई थी। दोनों ने शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अधिकारी से जान पहचान होने और टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कराकर नौकरी दिलाने की बात कही थी। जून 2021 में सेवानिवृत्त होने के बाद देवकी नंदन ने कौशल...