शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 8 पुलिसकर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। एसपी शाहजहांपुर, एएसपी ग्रामीण, एएसपी नगर, सीओ लाइन और प्रतिसार निरीक्षक की उपस्थिति में सभी को माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाया गया और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। एसपी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवाएं विभाग की प्रेरणास्रोत रहेंगी। विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए और विभागीय सुधार हेतु सुझाव दिए, जिन्हें अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। अंत में उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...