हल्द्वानी, मई 24 -- भीमताल। ब्लॉक सभागार भीमताल में शनिवार को न्याय पंचायत सांगुड़ीगांव से वर्ष 2024-25 में सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका मंजू रावत, रेनू पांडे और पुष्पा वर्मा को शिक्षिकों की ओर से विदाई दी गई। शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर उनके कार्यकाल की प्रंशसा की। मुख्य अतिथि भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से ही बच्चों का भविष्य बनता है। जिला प्रारंभिक शिक्षाधिकारी हर्ष बहादुर चंद ने कहा कि तीन शिक्षिकाओं ने विभाग के लिए अच्छा काम किया है। बीईओ केना चौहान ने सभी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में ममता पांडे, भगवती जोशी, मो़ आरिफ, राकेश शुक्ला, देवेंद्र कुमार, प्रताप राम, हरीश पाठक, संतोष जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...