समस्तीपुर, जुलाई 6 -- दलसिंहसराय। शहरी क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखू में बसे सेवानिवृत पंचायत सेवक महेश नंदन मिश्र के घर घुसे चोरों ने नकदी सहित करीब 1 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली एवं फरार हो गये। शनिवार की सुबह जगने पर बिखरे सामान एवं गायब पेटी को देखकर गृहस्वामी को चोरी होने का पता चला। इसके बाद गृहस्वामी ने आस-पास के लोगों के साथ ही पुलिस को घर मे चोरी होने की जानकारी दी। चोरों का निशाना बने श्री मिश्र ने बताया कि अपने गांव चकहवीब से चार दिन पूर्व शहर स्थित घर आये थे। घर मे रह रहे किरायेदारों से किराया में प्राप्त रुपये के साथ ही अन्य रुपये एक पेटी में रखा था। शुक्रवार की रात तीसरी मंजिल पर परिजनों के साथ वे सो गये थे। शनिवार की सुबह जगने पर घर से पेटी गायब पाया। खोजबीन में पेटी तो छत पर मिल गया। लेकिन उसमें रखे 75 हजार रुपये एवं चांद...