पलामू, फरवरी 1 -- पाटन, प्रतिनिधि। प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सेवक विनय शर्मा के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में पाटन प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ अमित कुमार झा, सीओ राकेश श्रीवास्तव, बीपीआरओ अहमद अंसारी, मनरेगा बीपीओ स्वीटी सिन्हा आदि ने पंचायत सेवक को भावभीनी विदाई दी गयी। अपने संबोधन में बीडीओ ने विनय शर्मा के सेवा कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा कि अपने कार्यों से उन्होंने प्रखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये पूरी कर्मठता एवं ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन किया। सीओ राकेश श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त पंचायत सचिव के कार्यों की सराहना करते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना की। समारोह में प्रखण्ड कर्मियों ने पंचायत सचिव को अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तके...