बिजनौर, मई 3 -- भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से साइबर ठगों ने 2.10 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों ने उनको व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा लगाने और मुनाफा मिलने का झांसा दिया था। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी भूपेंद्र पुत्र आसाराम भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हैं। पीड़ित ने पुलिस और साइबर सेल को दी शिकायत में बताया कि आठ मार्च को उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप में उसे जोड़ा गया था। ग्रुप एडमिन ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने की जानकारी दी थी। जिसके बाद लिंक भेज कर एक ऐप डाउनलोड कराया गया। भूपेंद्र ने बताया कि उनके झांसे में आकर 10 मार्च से लेकर 23 अप्रैल तक 51 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 84 लाख रुपए आरोपियों के खाते म...