मेरठ, दिसम्बर 4 -- सरधना रोड अशोकनगर कॉलोनी में सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये का सामान ले गए। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी ने थाने में तहरीर दी है। कंकरखेड़ा सरधना रोड स्थित अशोक नगर कॉलोनी में सेवानिवृत्त नेवी के पेटी अधिकारी अमित कुमार पुत्र श्री रामफल अपनी पत्नी दो बच्चों के साथ रहते हैं।‌ उन्होंने बताया एक दिसंबर को परिवार के साथ दिल्ली में अपने साले पंकज के बेटे अक्कू के जन्मदिन में शामिल होने गए थे। 2 दिसंबर को घर लौटे तो उन्हें मकान के ताले टूटे मिले। चोर 18 हजार की नकदी, लैपटॉप, दो सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, छुमकी, एक जोड़ी पायल और बच्चों की गुल्लक और अन्य सामान चोरी कर ले गए। घर से करीब छह लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। दो चोर स्कूटी से आए थे और घटना...