रांची, नवम्बर 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हटिया निवासी सेवानिवृत्त दारोगा रामकेवल मिस्त्री से जमीन के एवज में 18.70 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उन्हें हत्या की धमकी दी है। उन्होंने बुतरू उरांव और उसके पुत्र किशन को आरोपी बनाते हुए जगन्नाथपुर थाने में केस दर्ज कराया है। रामकेवल ने पुलिस को बताया कि बुतरू ने उन्हें एक जमीन दी थी। इसके लिए 31.20 लाख रुपए 2021 और 2022 में लिए थे। लेकिन आरोपी ने उन्हें जमीन नहीं दी। दबाव बनाने पर आरोपियों ने 12.50 लाख रुपए लौटा दिए और कहा कि अब जमीन नहीं बेचेगा। शेष राशि मांगी तो दोनों ने गाली देते हुए हत्या कर देने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...