बुलंदशहर, मई 16 -- कोतवाली देहात में एक किसान ने सेवानिवृत दरोगा, उसके चार भाइयों और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपियों द्वारा पीड़ित किसान की जमीन पर लगी दीवार को तोड़कर कब्जे का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। देहात पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में नयागांव चांदपुर निवासी पीड़ित विजय कुमार पुत्र करन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसकी जमीन दोस्तपुर बाईपास के सर्विस रोड पर स्थित है। उसकी जमीन में सहखातेदार राजकुमार निवासी गांव चांदपुर है, जो सेवानिवृत दरोगा है। आरोप है कि उक्त राजकुमार दबंग है, जिसने उसकी तीन बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसने समाज के लोगों के सहयोग से जमीन जुतवाते हुए दीवार लगवा दी। 13 मई को आरोपी सेवानिवृत दरोगा ने अपने चार भाइयों एवं तीन-चार अन्य व्यक्तियों ...