अररिया, जून 15 -- अररिया, निज संवाददाता बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत पूर्णिया प्रमंडलीय इकाई की शनिवार को अररिया में हुई बैठक में सेवानिवृत्त दफादार- चौकीदार के आश्रितों की बहाली की मांग को जोरदार ढंग से उठाया गया। वहीं दफादार- चौकीदार के लंबित कई मांगों को लेकर 18 जून को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित रोषपूर्ण प्रदर्शन की सफलता को लेकर गहन चर्चा की गयी। अररिया जिला मुख्यालय स्थित काली मंदिर धर्मशाला में बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के पूर्णिया प्रमंडलीय सचिव सह अररिया जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय दफादार- चौकीदार पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य दफादार- चौकीदार पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह, पूर्णिया प्रमंडलीय अध्य...