पटना, अप्रैल 6 -- राजीव नगर पुलिस ने सेवानिवृत्त डीएसपी की पत्नी की चेन झपटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जक्कनपुर निवासी आदित्य कुमार और वहीं के राजेश कुमार उर्फ जानी के रूप में हुई है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों अय्याशी के लिए चेन झपटमारी कर रहे थे। पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के अलावा यह पता लगा रही है कि वे झपटे गए गहने कहां खपाते थे। अलख निरंजन चौधरी परिवार के साथ राजीव नगर स्थित आशियाना नगर के रामनगरी सेक्टर-02 में रहते हैं। वह सेवानिवृत डीएसपी हैं। उनकी पत्नी आशा चौधरी बीते दो अप्रैल को क्षेत्र में टहलने निकली थी। इसी दौरान एनटीपीसी फेज-एक इलाके में बाइक से आए दो बदमाशों ने उनकी चेन झपट ली थी और फरार होने में सफल हो गए थे। डीएपी कानून एवं व्यवस...