मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ के इं. पीके गुप्ता की अध्यक्षता एवं इं. संजय कुमार मित्तल डीएम कार्यालय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पेंशन की समस्या के निवारण हेतु अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में आठवे वतन आयोग के विचारार्थ विषयों में पेशनर्स को सम्मिलित किया जाना। राशिकरण की कटौती अवधि पुर्नस्थापित 10 वर्ष 11 माह किए जाने, नोशनल इन्टरटेंमेन्ट के एरियर का भुगतान, कर्मचारियों/पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बीजकों से आयकर कटौती बन्द करने, पुरानी पेंशन की बहाली आदि मांगे रखी गई। ज्ञापन देने वालों में इं. डीपी जैन, इं बीआर शर्मा, इं यूसी वर्मा, इं बीके गुप्ता, इं. बीबी गुप्ता, इं. केके शर्मा, इं. बीएम अग्रवाल एंव इं प्रेमचन्द आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...