सुल्तानपुर, दिसम्बर 27 -- बल्दीराय, संवाददाता। तहसील क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर धनपतगंज के पूरे राम भदर मिश्र गांव के मूल निवासी तथा उत्तर प्रदेश शासन में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त राजेंद्र प्रसाद मिश्र का लंबी बीमारी के बाद 26 दिसंबर को मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ में सुबह 8:30 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गोमती नदी के तट स्थित सरैया घाट पर विधि-विधान के साथ किया गया। निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...